भवानी सिंह राजावत के समर्थन में राजपूत समाज एकजुट होकर उतरा सड़कों पर, दी चेतावनी- होगा उग्र आंदोलन: दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के समर्थन में राजपूत समाज एकजुट होकर उतरा सड़कों पर, राजपूत समाज ने राजपूत स्वाभिमान रैली के रूप में सर्किट हाउस से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाला मौन जुलुस, राजावत पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, समाज के लोगों ने कहा- दाढ़ देवी मंदिर तक सड़क पर पेज वर्क का किया जा रहा था काम, जिसे रुकवा दिया था डीएफओ ने, इसी सूचना पर पूर्व विधायक हो गए थे आक्रोशित और डीएफओ के सामने जताई थी सिर्फ नाराजगी, पूर्व विधायक पर झूठा केस हुआ है दर्ज, उसको वापस लेने की मांग को लेकर आज तो निकाला है मौन जुलूस, अगर जल्द कोई फैसला नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

img 20220417 190518
img 20220417 190518

Leave a Reply