उपचुनाव में जीत की खुशी के दूसरे दिन कांग्रेस को लगा झटका, असम के पूर्व अध्यक्ष बोरा ने थामा TMC का हाथ: अब बअसम में लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा पार्टी से इस्तीफा देकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल, रिपुन बोरा का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की एक एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मिली है जीत, तो वहीं एक दिन पहले ही शनिवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2024 लोकसभा चुनाव की जीत का दिया है मंत्र, रिपुन बोरा चार दशक से भी अधिक समय से जुड़े थे कांग्रेस पार्टी से, और अध्यक्ष के अलावा रह चुके थे विधायक और सांसद भी,
सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में असम कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं बोरा ने, कहा- कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग बीजेपी के खिलाफ लड़ने के बजाय भाजपा सरकार से कर रहा है गुप्त समझौता

img 20220417 180629
img 20220417 180629
Google search engine