किरोड़ी के बाद अब हिम्मत सिंह ने लिया जसकौर मीणा को आड़े हाथ, ट्वीट कर खोली पोल, उठाए सवाल

जसकौर मीणा ने कहा था कि वो उठा रही हैं 158 बच्चियों के स्कूल की फीस व किताबों सहित अन्य जरूरी खर्चा, हिम्मत सिंह ने उठाए सवाल- आपकी स्कूल गुरुकुल योजना में है, जिससे आरक्षित वर्ग एसटी, एससी, एमबीसी व ओबीसी की ही गरीब बच्चियां पढ़ रही हैं, और राज्य सरकार प्रत्येक बालिका की 50 हजार रुपए पुनर्भरण राशि आपको दे रही है.'

img 20220417 202310
img 20220417 202310

Politalks.News/Rajasthan. दौसा से बीजेपी की लोकसभा सांसद जसकौर मीणा (Loksabha MP Jaskaur Meena) को हाल ही में संपन्न व समृद्ध लोगों को आरक्षण छोड़ने और कम से कम पांच बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की सलाह वाला बयान देना भारी पड़ता नजर आ रहा है. राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Rajyasabha MP Kirori Lal Meena) के बाद अब दिग्गज गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर (Gurjar Leader Himmat Singh) ने सांसद जसकौर मीणा के बयान पर सवाल खड़े किए हैं. अपने बयान में जसकौर मीणा ने कहा था कि वो 158 बच्चियों के स्कूल की फीस व किताबों सहित अन्य जरूरी खर्चा उठा रही हैं. इस पर सवाल खड़े करते हुए गुर्जर ने कहा कि, ‘जसकौर जी आपकी स्कूल गुरुकुल योजना में है, जिससे आरक्षित वर्ग एसटी, एससी, एमबीसी व ओबीसी की ही गरीब बच्चियां पढ़ रही हैं. आपकी स्कूल वर्ष 2012 से सालाना लगभग तीन करोड़ की पुनर्भरण छात्रवृत्ति ले रही है क्यों..? ऐसे में आपको यह राशि छोड़ देना चाहिए.’

दरअसल, बीते शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद जसकौर मीणा यह भी कहा था कि समाज में सभी को ध्यान देना चाहिए कि अगर आप सक्षम हैं तो कम से कम 5 बच्चों की पढ़ाई का खर्चा जरूर उठाएं. जसकौर ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वे खुद इस साल 158 बच्चों की स्कूल की फीस किताबों और अन्य दूसरा खर्चा उठा रही हैं. मीणा के अनुसार अगले साल इस संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी. बता दें कि जसकौर मीणा दौसा की एसटी सुरक्षित सीट से ही सांसद हैं.

यह भी पढ़ें: आरक्षण को लेकर जसकौर के बयान पर किरोड़ीवार- छोड़ना है तो सांसद की आरक्षित सीट से दें इस्तीफा

इसके साथ ही प्रेसवार्ता में सांसद जसकौर मीणा ने संपन्न लोगों की तरफ से आरक्षण छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि, ‘मेरी तरह सक्षम लोगों को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए, मैं ना तो कॉलेज में पढ़ी, ना स्कूल में पढ़ी, अब जब मैं सांसद बन गई तो मैंने अपने बच्चों को आरक्षण का लाभ नहीं दिलवाया.’ जसकौर मीणा के इस बयान पर पलटवार करते हुए दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने कहा कि, ‘अगर वे छोड़ रहीं हैं तो सांसद की आरक्षित सीट से इस्तीफा दें ताकि उपचुनाव हो और दूसरे को मौका मिले.’

तो वहीं अब गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने रविवार को ट्वीट कर जसकौर मीणा के बयान पर सवाल खड़े किए. गुर्जर ने लिखा कि, ‘जसकौर जी आपने बताया कि 158 बच्चियों के स्कूल फीस और किताबों का खर्चा उठा रही हैं, जबकि आपका स्कूल तो देवनारायण गुरुकुल योजना में चयनित है. इस योजना के तहत 70 बालिका आपके स्कूल में पढ़ रही हैं और राज्य सरकार प्रत्येक बालिका की 50 हजार रुपए पुनर्भरण राशि आपको दे रही है.’ हिम्मत सिंह ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि, ‘जसकौर मीणा जी शायद आपको याद है या नहीं, आपकी स्कूल की शिकायत आने पर जब कर्नल बैंसला जी और मैंने साल 2017 में स्कूल का निरीक्षण किया था, तब आपकी स्कूल में बहुत अव्यवस्था का आलम था.’

यह भी पढ़ें: शेखावत ने फिर लगाई अधिकारियों को लताड़ तो सीएम गहलोत के औकात वाले बयान पर किया पलटवार

हिम्मत सिंह गुर्जर ने आगे लिखा कि बालिकाओं को नीचे बिठाकर पढ़ाया जाता था. बाथरूम नहीं थे, हमने इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी थी. गुर्जर ने लिखा कि क्या साझा करूं रिपोर्ट? एक अन्य ट्वीट में हिम्मत सिंह ने लिखा कि जसकौर मीणा जी आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं. आपका फाइव स्टार होटल है. आपकी स्कूल गुरुकुल योजना में है, जिससे आरक्षित वर्ग एसटी, एससी, एमबीसी व ओबीसी की ही गरीब बच्चियां पढ़ रही हैं. आपकी स्कूल वर्ष 2012 से सालाना लगभग तीन करोड़ की पुनर्भरण छात्रवृत्ति ले रही है क्यों..? ऐसे में आपको यह राशि छोड़ देना चाहिए.

Leave a Reply