Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के बीच की तकरार दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है और दोनों के बीच सियासी बयानबाजी का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के मुद्दे को लेकर सीएम गहलोत ने गजेन्द्र सिंह पर तंज कसा था कि, ‘इनकी औकात नहीं है पीएम मोदी के सामने खड़े होने की और उनसे प्रदेश के लिए एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की.’ इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, ‘जनप्रतिनिधि की औकात और हैसियत मतदाता तय करते हैं और कोई नहीं करता. विफलताओं को छुपाने के लिए गहलोत औकात और हैसियत की बयानबाजी कर रहे हैं.
आपको याद दिला दें हाल ही में दो दिवसीय बीकानेर और नागौर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर बीकानेर में कहा था कि, ‘राजस्थान ने 25 सांसद जीताकर दिए हैं, राजस्थान का हमारा जल संसाधन मंत्री बना है. कम से कम एक परियोजना को तो राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं. इतनी ही उसकी औकात नहीं है. वह काहे का मंत्री है, जो प्राइम मिनिस्टर को कन्वीन्स नहीं कर सके.’ सीएम गहलोत के इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर में पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें: डॉ किरोड़ी के मटका फोड़ आंदोलन से प्रशासन में मचा हड़कंप, विश्वेन्द्र सिंह के आश्वासन के बाद बनी बात
शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा. जोधपुर सांसद गज्जू बना ने कहा कि, ‘गहलोत अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह की ओछी बयानबाजी की सियासत कर रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों के मध्य जल विभाजन के साथ ही अन्य कई नियमों को लेकर समानता का व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान सरकार उसमें खुद की विफलता के लिए केंद्र पर आरोप लगा रही है. केंद्र सरकार ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहा हूं और देश के साथ ही राज्य में भी कभी पानी का संकट न आए इसके लिए प्रयासरत हूं.’
यह भी पढ़े: अगर हम निकम्मे थे, काम नहीं कर रहे थे तो कर देते ना सरकार भंग- गहलोत का मोदी-शाह पर निशाना
इसके साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के बाद जिले के अधिकारियों की मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान सांसद गज्जू बना ने बिजली-पानी की समस्या पर अधिकारियों को जमकर आड़े हाथ लिया. शेखावत ने जोधपुर डिस्कॉम के जैसलमेर एसई जेठाराम चौधरी को खूब लताड़ लगाई. शेखावत ने कहा कि, ‘अगर कोई अधिकारी ये सोचता है कि ये राज परमानेंट रहेगा 5 साल बाद बदलेगा नहीं तो वो ये भूल जाएं, राजस्थान में राज बदलना तय है और वो लोग भी अपने काम करने के तरीके को सुधारें और खुद को बदल लें.’