पहले नोटबंदी और जीएसटी लागू करके जनता का रोजगार छीन लिया और अब वह भाई को भाई से लड़ा रही है मोदी सरकार- राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्धघाटन किया, NRC और NPR एक तरह से जनता पर लगाया गया टैक्स ही है- राहुल

राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्धघाटन किया. इस दौरान राहुल गांधी ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को हिंदुस्तान की गरीब जनता पर लगाया गया टैक्स बताया. राहुल गांधी ने संवाददताओं से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि चाहे एनआरसी हो या एनपीआर हो, यह हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर एक टैक्स है. साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी और जीएसटी लागू करके जनता का रोजगार छीन लिया और अब वह भाई को भाई से लड़ा रही है. ऐसे विकास नहीं हो सकता.

छत्तीसगढ़ में संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर एक टैक्स था, बैंक में जाइए, पैसा दीजिए, अपने एकाउंट से पैसा नहीं निकालिए और पूरा का पूरा पैसा 15 से 20 लोगों को दे दिया गया. यह (NRC, NPR) भी बिल्कुल वही चीज है. राहुल ने इस गरीबों पर हमला बताते हुए आरोप लगाया कि अब गरीबों को कागज बनवाने के नाम पर रिश्वत देनी पडेगी.

यह भी पढ़ें: ‘RSS का प्रधानमंत्री झूंठ बोलता है’- राहुल गांधी, बीजेपी का पलटवार- ‘राहुल गांधी हैं झुंठों के सरदार’

वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विविधता में एकता हमारी ताकत है और सभी को जोड़ने से ही देश की ताकत बढ़ेगी. भाई को भाई से लड़ाने से देश का भला नहीं हो सकता है. बिना सबको साथ लिए, हर धर्म, हर जाति, आदिवासी, दलित, पिछड़ों को साथ लिए बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती. जब तक इस देश के सभी लोगों को जोड़ा नहीं जाएगा, जब तक सभी की आवाज विधानसभा में, लोकसभा में सुनाई नहीं देगी, तब तक न तो बेरोजगारी के बारे में कुछ किया जा सकता है और न ही अर्थव्यवस्था के बारे में. बता दें, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्धघाटन करने के बाद राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ नृत्य भी किया.

राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार की स्थिति के साथ ही कुछ चुनिंदा लोगों को सरकार द्वारा राहत दिए जाने का सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया में कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान में हिंसा हो रही है, महिलाओं को यहां सड़कों पर नहीं चलने दिया जा रहा है और बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है लेकिन प्रधानमंत्री कुछ कर नहीं पा रहे हैं’.

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की पहल की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘यहां किसानों, युवाओं, आदिवासियों, महिलाओं की बात सुनी जा रही है और प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं. सभी मिलकर इस प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं. इसका फर्क नजर आता है, यहां हिंसा कम हुई, यहां की अर्थव्यवस्था अन्य राज्यों से आगे निकल रही है. यह अंतर नजर आता है, क्योंकि तोड़ने से कुछ नहीं बनाया जा सकता, भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा नहीं हो सकता.’

राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव को विविधता में एकता का प्रतीक बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘यहां देश भर से अलग-अलग हिस्से से आदिवासी आए हैं. वे यहां अपनी संस्कृति और कला का प्रदर्शन करेंगे, अनेकता में एकता दिखेगी और पता चलेगा कि अनेकता से ही एकता बनती है.’

गौरतलब है रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शुक्रवार को तीन दिन राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू हुआ, जिसमें 25 राज्यों के आदिवासी एक ही समय पर एक स्थान में उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस महोत्सव में बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, यूगांडा, बेलारूस और मालदीव के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं.

Leave a Reply