सत्ता में आए तो EVM होगी बंद, बैलेट पेपर से होंगे चुनाव- सोनिया की अध्यक्षता में CWC की बैठक में हुआ एलान: उदयपुर में जारी कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर का आज आखिरी दिन, शिविर के लिए बनाई गई 6 कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट सौंपी सोनिया गांधी, कमेटियों की रिपोर्ट्स पर सोनिया की अध्यक्षता में हुई CWC की बैठक में हुआ मंथन, इसी बीच CWC की बैठक से निकलकर आई बड़ी खबर, बैठक में कांग्रेस ने लिया बड़ा संकल्प, कहा- सत्ता में आएंगे तो बंद करेंगे EVM का प्रयोग बैलेट पेपर से कराए जाएंगे चुनाव, बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित तमाम दिग्गज रहे मौजूद, हालांकि अब CWC की बैठक हुई खत्म, लंच के बाद राहुल गांधी करेंगे कांग्रेसियों को सम्बोधित

img 20220515 wa0135
img 20220515 wa0135
Google search engine