मंत्रिपुत्र को गिरफ्तार करने जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस ने दी दो जगह दबिश लेकिन नहीं मिला रोहित जोशी: राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी के नेतृत्व वाली दिल्ली पुलिस के 15 सदस्यों की एक टीम आज सुबह पहुंची जयपुर, मंत्री के बेटे पर 23 वर्षीय युवती से बलात्कार का है आरोप, आज सुबह दिल्ली पुलिस पहले जोशी के जिस घर पर पहुंची वो था क्षतिग्रस्त, वहां नहीं मिला रोहित जोशी, इसके बाद सिविल लाइन स्थित रोहित के पिता और मंत्री के घर जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां पर भी नहीं मिला रोहित जोशी, वहीं खुद मंत्री महेश जोशी भी नहीं मिले अपने घर पर, दिल्ली पुलिस जुटी है रोहित जोशी की तलाश में, वहीं युवती ने अपनी शिकायत ने बताया कि मंत्री के बेटे ने पिछले साल 8 जनवरी से इस साल 17 अप्रैल के बीच कई मौकों पर उसके साथ किया दुष्कर्म, उसका गर्भपात भी करवाया और उससे शादी करने का भी वादा भी किया