राहुल और सोनिया के भाषण के साथ कांग्रेस की नीति और नियत आज होगी स्पष्ट, पार्टी अध्यक्ष की होगी घोषणा! सोनिया-राहुल का होगा भाषण: उदयपुर में जारी कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का तीसरा और अंतिम दिन आज, दो दिनों में आए सबके सुझावों को देखते हुए पार्टी की नीति और नियत आज हो जाएगी स्पष्ट, इसके साथ ही यह भी तय माना जा रहा है कि राहुल गांधी आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को संभालने के लिए दे देंगे अपनी सहमति, नव संकल्प शिविर के लिए बनाई गई सभी 6 कमेटियों ने अपने सुझाव सौंप दिए हैं पार्टी को, आज सुबह 11 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की होगी बैठक, जिसमें सभी छह कमेटियों की रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के साथ ही तैयार प्रस्ताव और डिक्लेरेशन पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लगेगी मुहर, इसके बाद दोपहर 1:00 बजे नव चिंतन शिविर में शामिल हुए सभी नेताओं का होगा फोटो सेशन, फिर लंच के बाद दोपहर 2:30 बजे सभी डेलीगेट जुटेंगे मुख्य बैठक स्थल पर, दोपहर 3:00 बजे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का होगा भाषण, इसके बाद सोनिया गांधी का होगा समापन भाषण, स्वागत समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का होगा धन्यवाद भाषण