कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में मुस्तैदी छोड़ गहलोत पुलिस या तो शिविर में कर रही है चाकरी या मेरी निगरानी: किरोड़ी: पुलिस की निगरानी में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज धरियावद में आदिवासी सम्मेलन में की शिरकत, वहीं दूसरी और प्रदेश में जारी है कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, जिसमें एक बार फिर पेपरलीक होने की मिल रही हैं सूचना, ऐसे में सांसद डॉ किरोड़ी ने साधा CM गहलोत पर निशाना, कहा- राजस्थान की पुलिस या तो उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में कर रही है चाकरी, या है मेरी निगरानी में व्यस्त, उसे जिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दिखानी थी मुस्तैदी, उसे छोड़ दिया सरकार के संरक्षण में पल रहे नकल गिरोहों के हवाले, खुलेआम हो रहे हैं पेपर लीक, कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक होने पर परदा डालने के लिए पुलिस बना रही है अभ्यर्थी द्वारा पेपर लेकर भागने की कहानी, क्या इस अभ्यर्थी की हुई पहचान? क्या इस पर हुआ मुकदमा दर्ज? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आप हैं प्रदेश के गृहमंत्री भी, इस पर क्या सफाई पेश करेंगे आप ? गृह मंत्री जी प्रदेश के क़रीब 20 लाख वेरोज़गार युवाओं से जुड़ा है मामला

img 20220514 wa0202
img 20220514 wa0202
Google search engine

Leave a Reply