हिंदी भाषियों की मजाक बनाने वाले तमिल शिक्षामंत्री को विश्वास का जोरदार जवाब- जबान ठीक रखोगे तो….: तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी द्वारा हिन्दी भाषियों को लेकर की गई टिप्पणी पर कविराज कुमार विश्वास ने कसा तंज, कहा- हमारी तमिल मौसी के प्रिय पुत्र भाई के पोनमुडी जी, हम हिन्दी मां के बेटे-बेटियां तो हर हाल में हैं गौरवन्वित, कि भारतीय भाषाओं के यशस्वी परिवार में मिला जन्म, हम सब तो दक्षिण के अपने भाई-बहनों की स्वाद ग्रंथियों को ऊर्जा देने वाले गोलगप्पे बेचकर भी हैं खुश, और इसी मां हिन्दी की कृपा से हिन्दी की ही कविता सुनाने चार्टर प्लेन से यात्रा करते हुए चार्टर में गोलगप्पे खाकर भी हैं तृप्त, तमिल है बेहद समृद्ध और विकसित भाषा, आपको तो गौरवान्वित होना चाहिए कि हम और आप ऐसे भाषा-परिवार का हैं अंग, और हां पोनमुडी भाई हम सब लोग अपने क्षेत्रों में इडली-डोसा बनाने वाले सभी दक्षिण बंधुओं को प्यार व आदर से कहते हैं अन्ना, जबान ठीक रखोगे भाई तो स्वाद भी ठीक रहेगा, लव यू जय हिन्द,’ हाल ही में पोनमुडी ने कहा था कि हिन्दी बोलने वाले तो हमारे यहां बेच रहे हैं पानीपुरी

img 20220514 wa0195
img 20220514 wa0195
Google search engine

Leave a Reply