सत्ता बचाने का चिंतन छोड़कर बढ़ते अपराधों पर चिंतन कर लगाम लगाने की है जरूरत- कांग्रेस पर बेनीवालवार: नागौर जिले के नावां में दिनदहाड़े उद्यमी जयपाल पुनिया की गोली मारकर हत्या का मामला, RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घटना पर जताया गहरा दुःख और नाराजगी, कहा- ‘इस तरह की घटना पुलिस के खत्म होते इकबाल व अपराधियो में खत्म हो रहे कानून के खौफ को है दर्शाती, जिले में नावां, कुचामन आदि स्थानों पर पुलिस के अधिकारी स्थानीय विधायक व उनके परिवार के साथ मिलकर समानांतर चला रहे हैं सरकार, जिसका परिणाम यह है की जघन्य अपराधो में बढ़ोतरी हो रही है वहां, एक तरफ तो कांग्रेस कर रही है चिंतन शिविर और दूसरी तरफ अपराधी सरे आम तांडव करके जघन्य अपराधो को दे रहे हैं अंजाम, जो जंगलराज का है प्रत्यक्ष उदाहरण, राजस्थान में सरकार की नाकामी व कमजोर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण आम आदमी खुद को कर रहा है असहज महसूस,’ आगे सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार को नसीहत देते हुए कहा- सत्ता बचाने व सत्ता में आने का चिंतन छोड़कर प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंतन करके उन पर लगाम लगाने की है जरूरत