पीएम मोदी कल सीएम योगी के आवास पर करेंगे डिनर, 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन: कांग्रेस के जारी नव संकल्प शिविर के बीच लखनऊ से निकल कर आ रही बड़ी खबर, पीएम मोदी 16 मई को यानी कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 5 कालिदास मार्ग पर करेंगे डिनर और सुशासन का देंगे मंत्र, 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल के लुम्बिनी गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा केलेंगे पीएम मोदी, इसके लिए दिल्ली से कुशीनगर होते हुए नेपाल जाएंगे पीएम मोदी और फिर वहां से लौटकर शाम को सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ के साथ करेंगे मुलाकात और डिनर, जानकारों की मानें तो सभी मंत्रियों को 16 मई को लखनऊ में ही रुकने और अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के दिए गए हैं निर्देश, वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम ने भी सुरक्षा और प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पर काम करना कर दिया है शुरू

img 20220515 wa0137
img 20220515 wa0137
Google search engine