शॉल ओढ़कर एक मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब ठाकरे समझने लगा है- उद्धव का राज ठाकरे पर जोरदार हमला: लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा विवाद मामले से शुरू हुई शिवसेना और मनसे के बीच सियासी बयानबाजी अब तीखी हो चली है, हाल ही में हनुमान जयंती के अवसर पर महाआरती करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ओढ़ा था भगवा शॉल, इसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे को हिंदुजननायक के रूप में बताना कर दिया शुरू, इसी पर आज शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए अपने चचेरे भाई उद्धव पर बोला जोरदार हमला, मुंबई के बीकेसी मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने राज ठाकरे और फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई के मुख्य किरदार के बीच समानताएं गिनाते हुए कहा- मुन्नाभाई सोचता है कि वह महात्मा गांधी के साथ कर रहा है बातचीत, लेकिन फिल्म के अंत से पता चलता है कि यह एक केमिकल लोचा का मामला है, हमारे यहां भी एक मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब ठाकरे के रूप में देखता है और शॉल ओढ़ता है

img 20220515 wa0139
img 20220515 wa0139
Google search engine