जांच ईमानदारी से नहीं हुई तो खाल खींच लूंगा- अब मोदी के मंत्री कैलाश चौधरी ने दी अधिकारियों को धमकी: साम दाम दंड भेद येन केन प्रकारेण 5 साल के लिए बना नेता चाहे बीजेपी का हो या कांग्रेस का, होता तो पढ़े-लिखे अधिकारियों का माई-बाप ही है शायद! ताजा मामला मोदी सरकार में मंत्री कैलाश चौधरी का है, मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित दिशा की बैठक में मंत्री जी ने जमकर लगा दी अधिकरियों की क्लास, घटिया सड़क निर्माण से जुड़े एक मामले में गुस्से से लाल पीले हुए मंत्री जी ने दिए निर्देश, जिला कलेक्टर लोकबंधु को एसडीएम के नेतृत्व में जांच करवाने के निर्देश देते हुए चौधरी ने कहा- 1 महीने पहले बनी सड़क पर जगह-जगह हो गए गड्ढे, इसका मतलब सड़क पर सही से नहीं करवाया गया है निर्माण कार्य, इसकी जांच होनी चाहिए पूरी ईमानदारी से करवाना, सुन लेना जो भी एक्सईन और एईएन जाए जांच करने जांच ईमानदारी से नहीं हुई तो खाल खींच लूंगा, अगली दिशा की बैठक में कर देना रिपोर्ट प्रस्तुत,’ खैर जब गहलोत साहब के विधायक अधिकारियों को भवन में बंद करवा सकते हैं तो ये तो मोदी जी के मंत्री हैं…

img 20220601 wa0120
img 20220601 wa0120

Leave a Reply