त्रिपुरा CM को नहीं हराया तो छोड़ दूंगा राजनीति, BJP का झंडा लेकर जाएं और बटन TMC का दबाएं- बनर्जी: त्रिपुरा में होने वाले निकाय चुनाव से पहले गरमाई सियासत, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- अगर मैंने मुख्यमंत्री बिप्लब देब और उनके ‘धमकाने के तरीकों’ को नहीं हराया तो छोड़ दूंगा राजनीति, बीजेपी को लगने लगा है कि अब उनके दिन हो रहे हैं खत्म,’ अभिषेक बनर्जी ने मतदाताओं से कहा- त्रिपुरा में लोकतंत्र खतरे में है, अगर वोटर्स अपने अधिकार का स्वतंत्र रूप से कर सके प्रयोग तो बीजेपी विधानसभा चुनाव में नहीं खोल पाएगी अपना खाता भी, हालांकि ऐसा होना है बहुत मुश्किल, क्योंकि मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से उनके अधिकारों का नहीं करने दिया जाएगा प्रयोग, अगर आप डर रहे हैं पोलिंग स्टेशन पर जाने से, तो मेरी सलाह है कि हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर जाएं और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाएं, फिर पोलिंग बूथ के भीतर तृणमूल का निशान वाला बटन दबाएं, बीजेपी ने आपको लंबे समय तक बनाया है बेवकूफ, अब वक्त है कि आप बीजेपी को बेवकूफ बनाएं
RELATED ARTICLES