पायलट को लेकर रामकेश के बयान पर गर्माई सियासत, मेहता ने लिखा CM को पत्र, माफी या पद से हटाने की मांग: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नवनियुक्त सलाहकार निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के खिलाफ शिकायत, पूर्व पीसीसी मीडिया सेल प्रवक्ता रहे राजेश मेहता ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर की शिकायत और रखी मांग, कहा- ‘रामकेश मीणा द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी करना है निंदनीय, सार्वजनिक रूप से पायलट से माफी मांगे रामकेश, अगर नहीं मांगते है माफी तो रामकेश को तुरन्त हटाया जाए सलाहकार के पद से, वहीं अगर रामकेश मीणा ने नहीं मांगी पायलट से माफी तो हम करेंगे कानूनी कार्रवाई,’ सीएम गहलोत के सलाहकार बनने के बाद रामकेश मीणा ने सचिन पायलट को लेकर दिया था विवादित बयान, कहा- ‘पायलट के पास नहीं होती कमान तो कांग्रेस पिछले चुनाव में ही जीतती 150 से ज्यादा सीटें, पायलट साहब ने आलाकमान को गुमराह कर कटवाया जनाधार वाले नेताओं का टिकट, पायलट ने कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए मचाया था गदर, हम नहीं होते तो गिर जाती गहलोत सरकार, ये कैसे भूल सकते हैं सीएम गहलोत साहब?’

img 20211122 wa0286
img 20211122 wa0286
Google search engine