पायलट के रूम में बैठेंगे मालवीय तो वहीं रघु का चैम्बर मिला जोशी को, मंत्रियों को सचिवालय में कमरे हुए अलॉट: गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन और विभागों के बंटवारे के बाद अब सचिवालय में कमरे भी अलॉट हुए नए मंत्रियों को, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जिस कमरे को बड़ी शिद्दत के साथ 6 महीने से ज्यादा का वक्त देकर करवाया था तैयार, मुख्य भवन के उस कमरा नंबर 3103 में बैठेंगे अब कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, वहीं पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का मुख्य भवन स्थित 4125 नंबर का चेंबर मिला कैबिनेट मंत्री महेश जोशी को, वहीं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के चेंबर में बैठेंगी कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, हेमाराम चौधरी- मंत्रालय भवन 6202, रामलाल जाट- मंत्रालय भवन 6025, विश्वेन्द्र सिंह- केबिन मंत्रालय भवन 6119, रमेश मीणा- मंत्रालय भवन 6108, गोविन्दराम राम मेघवाल- मंत्रालय भवन 6215, शकुंतला रावत- मंत्रालय भवन 6205, जाहिदा खान- मंत्रालय भवन 6005, बृजेंद्र सिंह ओला- मंत्रालय भवन 6009, राजेंद्र गुढ़ा- मंत्रालय भवन 6001 और मुरारी लाल मीणा को मंत्रालय भवन में कमरा नंबर 6301 हुआ आंवटित, कार्मिक विभाग ने किए आदेश जारी

885794 untitled 1
885794 untitled 1
Google search engine