Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पायलट के रूम में बैठेंगे मालवीय तो वहीं रघु का चैम्बर मिला...

पायलट के रूम में बैठेंगे मालवीय तो वहीं रघु का चैम्बर मिला जोशी को, मंत्रियों को सचिवालय में कमरे हुए अलॉट: गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन और विभागों के बंटवारे के बाद अब सचिवालय में कमरे भी अलॉट हुए नए मंत्रियों को, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जिस कमरे को बड़ी शिद्दत के साथ 6 महीने से ज्यादा का वक्त देकर करवाया था तैयार, मुख्य भवन के उस कमरा नंबर 3103 में बैठेंगे अब कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, वहीं पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का मुख्य भवन स्थित 4125 नंबर का चेंबर मिला कैबिनेट मंत्री महेश जोशी को, वहीं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के चेंबर में बैठेंगी कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, हेमाराम चौधरी- मंत्रालय भवन 6202, रामलाल जाट- मंत्रालय भवन 6025, विश्वेन्द्र सिंह- केबिन मंत्रालय भवन 6119, रमेश मीणा- मंत्रालय भवन 6108, गोविन्दराम राम मेघवाल- मंत्रालय भवन 6215, शकुंतला रावत- मंत्रालय भवन 6205, जाहिदा खान- मंत्रालय भवन 6005, बृजेंद्र सिंह ओला- मंत्रालय भवन 6009, राजेंद्र गुढ़ा- मंत्रालय भवन 6001 और मुरारी लाल मीणा को मंत्रालय भवन में कमरा नंबर 6301 हुआ आंवटित, कार्मिक विभाग ने किए आदेश जारी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
त्रिपुरा CM को नहीं हराया तो छोड़ दूंगा राजनीति, BJP का झंडा लेकर जाएं और बटन TMC का दबाएं- बनर्जी: त्रिपुरा में होने वाले निकाय चुनाव से पहले गरमाई सियासत, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- अगर मैंने मुख्यमंत्री बिप्लब देब और उनके ‘धमकाने के तरीकों’ को नहीं हराया तो छोड़ दूंगा राजनीति, बीजेपी को लगने लगा है कि अब उनके दिन हो रहे हैं खत्म,’ अभिषेक बनर्जी ने मतदाताओं से कहा- त्रिपुरा में लोकतंत्र खतरे में है, अगर वोटर्स अपने अधिकार का स्वतंत्र रूप से कर सके प्रयोग तो बीजेपी विधानसभा चुनाव में नहीं खोल पाएगी अपना खाता भी, हालांकि ऐसा होना है बहुत मुश्किल, क्योंकि मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से उनके अधिकारों का नहीं करने दिया जाएगा प्रयोग, अगर आप डर रहे हैं पोलिंग स्टेशन पर जाने से, तो मेरी सलाह है कि हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर जाएं और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाएं, फिर पोलिंग बूथ के भीतर तृणमूल का निशान वाला बटन दबाएं, बीजेपी ने आपको लंबे समय तक बनाया है बेवकूफ, अब वक्त है कि आप बीजेपी को बेवकूफ बनाएं
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img