गहलोत नहीं होते तो न यह सरकार होती और न हम होते मंत्री- परसादी के बाद मेघवाल ने किया CM का गुणगान: प्रदेश की सत्ता में परिवर्तन की सियासी अटकलों के बीच परसादी लाल मीणा के बाद मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने किया मुख्यमंत्री गहलोत का गुणगान, PCC में जनसुनवाई के दौरान मेघवाल ने कहा- ‘सीएम गहलोत तो खुद एक विचारधारा हैं, सीएम गहलोत ने हमेशा राजस्थान की बेहतरी के लिए किया है काम, कोरोना में किया शानदार मैनेजमेंट किया, आज गहलोत के राज में जनता के कल्याण की चल रही हैं एक से एक योजनाएं, गहलोत नहीं होते तो यह सरकार नहीं बचती और हम भी नहीं होते मंत्री,’ वहीं मंत्री अशोक चांदना के बयान पर मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि चांदना हैं हमारे प्रखर और मजबूत नेता, लोकतंत्र में कोई भी नेता अगर किसी को बोलने से रोके, हूटिंग करवाए तो यह नहीं है अच्छी बात, हम इन परंपराओं के हैं खिलाफ, डेमोक्रेसी में हर आदमी को अपनी बात रखने का है अधिकार,’ बाबूलाल नागर को लेकर बोले मेघवाल- वह हैं बड़े जनाधार वाले नेता, कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और संकट के समय निर्दलीय विधायक होते हुए उन्होंने दिया कांग्रेस का साथ