img 20230109 113925
img 20230109 113925

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक अलग ही रूप आया है देश के सामने, वहीं अपने इस नए रूप को लेकर खुद राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, हरियाणा में जारी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 118वें दिन अपनी दसवीं प्रेसवार्ता के दौरान राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि- ‘जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है मैंने मार दिया है उसको’ हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद एक टी-शर्ट पहनने को लेकर राहुल ने कहा कि मुझे ये फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या सोचता है मेरे बारे में, मैं तपस्वी था अब भी हूं, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक, मुझ पर नहीं पड़ता कोई प्रभाव,’ हालांकि राहुल ने बताया कि सर्दी में एक टी-शर्ट पहनने को लेकर उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी से पड़ी है डांट, वहीं राहुल ने कहा कि- हाथ का निशान जो है कांग्रेस पार्टी का सिंबल, यह है अभय मुद्रा, गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और गुरुनानक भी देखे जाते हैं इस मुद्रा में, ये शिव की पहचान है जोकि समझ सकता है एक तपस्वी, हालांकि आपको कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तपस्या दिख रही है, जबकि हिन्दुस्तान का एक मजदूर या किसान नहीं जो चलता है मुझसे ज्यादा, पर चर्चा केवल मेरी हो रही है,’ राहुल ने आगे कहा- बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य, यह राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि है लोगों को जोड़ने के लिए एक विचारधारा की यात्रा

Leave a Reply