बीमार हूं और 9 साल से बंद हूं जेल में- आसाराम ने फिर लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब: नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम ने जमानत के लिए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, आसाराम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर 7 सितंबर तक मांगा जवाब, याचिका में खराब सेहत और बीमारी का हवाला देते हुए जमानत की मांग की है आसाराम ने, याचिका में आसाराम ने कहा- ‘जिस तरह के गंभीर मामले को लेकर उनके ऊपर चल रहे हैं ट्रायल, ऐसे में उनको नहीं लगता कि ये ट्रायल उनके खिलाफ कभी होगा खत्म, वह पिछले 9 सालों से जेल में हैं और उनकी उम्र हो गई है 80 साल से ऊपर, अब वह लगातार ग्रसित हैं गंभीर बीमारियों से, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर विचार कर उन्हें दे जमानत,’ इससे पहले भी आसाराम सुप्रीम कोर्ट से जमानत के लिए लगा चुके हैं गुहार, लेकिन कोर्ट ने नहीं दी है उन्हें कोई राहत, पिछले साल आसाराम को मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था सुप्रीम कोर्ट ने, पिछले 9 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है आसाराम

img 20220812 220544
img 20220812 220544
Google search engine