नीति, नीयत और नैतिकता को फ्रिज में रख कर राजनीति करते हैं नीतीश बाबू- BJP के निशाने पर CM

नीतीश कुमार ने घोंट दिया लोकतंत्र का गला, बिहार जहां से लोकतंत्र की पहली किरण फैली थी, आज सत्ता के लालची द्वारा किया गया है लोकतंत्र को कैद, लेकिन बिहार की धरती पर अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा- गिरिराज सिंह

'स्वार्थियों के अंगने में हमारा क्या काम है'
'स्वार्थियों के अंगने में हमारा क्या काम है'

Politalks.News/Bihar. बिहार की सियासत में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार जहां दावे कर रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी के साथ कोई धोखा नहीं किया है तो वहीं अब बीजेपी भी नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है. मंगलवार को जब नीतीश कुमार ने NDA से गठबंधन तोड़ने का एलान किया था तभी से बीजेपी के तमाम नेता उन्हें पल्टूराम के साथ साथ धोखेबाज कह रहे थे. लेकिन केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के दिग्गज नेताओं में शुमार गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. यहीं नहीं गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को स्वार्थी बताते हुए कहा कि, ‘नीतीश कुमार स्वार्थी हो चुके हैं और स्वार्थियों के अंगने में हमारा क्या काम है.’ यही नहीं गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के छोटी वाले बयान पर जमकर पलटवार किया.

दरअसल शुक्रवार को बेगूसराय में भाजपा के द्वारा बिहार में सत्ता परिवर्तन के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया. इस धरने में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा समेत विधायक, विधान पार्षद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने स्थानीय भाषा में कहा कि, ‘काने क मोन भेल त ऑंखय में गरल खुट्टी.’ गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी ने नीतीश कुमार को कई बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन फिर भी वो कहते हैं कि बीजेपी उन्हें सम्मान नहीं देती. लेकिन मैं ये कहना चाहता हूँ कि इसको सम्मान नहीं कहते हैं तो क्या कहते हैं? साल 2014 लोकसभा चुनाव की तरह ही जदयू को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए तो वस्तु स्थिति का पता चल जाएगा. नीतीश कुमार स्वार्थी हो चुके हैं और स्वार्थियों के अंगने में हमारा क्या काम है.’

यह भी पढ़े: फोन टैपिंग मामले में गज्जू बना ने किया विश्वेन्द्र सिंह के बयान पर पलटवार, कराएंगे मानहानि का मुकदमा दर्ज

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 में जैसा प्रदर्शन किया था ठीक वैसा ही और उससे अच्छा प्रदर्शन 2024 और 2029 में  होगा. नीतीश बाबू नीति, नीयत और नैतिकता को फ्रिज में रख देते हैं और फिर बाहर आकर राजनीति करते हैं.’ वहीं नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार माने जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘लोगों ने कह दिया आप पीएम मटेरियल हैं तो रात में सो के उठ कर बैठ गए और निर्णय लिया कि आरजेडी के साथ जाएंगे. अरे भाई ऐसा तो करना ही था क्योंकि बीजेपी के साथ पीएम पद की सीट तो खाली नहीं है और देश में तो बिल्कुल भी खाली नहीं है. कल जो सर्वेक्षण आया, उसमें पीएम मोदी जो 53 फीसदी से ज्यादा लोगों ने नरेंद्र मोदी को लोकप्रिय माना है. मोदी के पीछे दूर-दूर तक कोई नहीं है और नीतीश कुमार का तो नाम भी नहीं है.’

वहीं इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, ‘नीतीश कुमार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया. बिहार जहां से लोकतंत्र की पहली किरण फैली थी, आज सत्ता के लालची द्वारा लोकतंत्र को कैद किया गया. बेगूसराय में विश्वासघात के खिलाफ 1 दिवसीय धरना में हिस्सा लिया,जहां कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार की धरती पर अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा.’ वहीं गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ’10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.’ दरअसल मिली जानकारी के अनुसार जो वीडियो गिरिराज सिंह ने शेयर किया वो अधूरा वीडियो है.

यह भी पढ़े: तिरंगे का करो बहिष्कार, इसने कर दिया हिंदुओं को बर्बाद- नरसिंहानंद के ये बोल नहीं पहुंचे सरकार के पास?

तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया और गिरिराज सिंह द्वारा शेयर किये गए वीडियो का पूरा अंश शेयर किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं.’ वहीं तेजस्वी के छोटी वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘बिहार के सेक्युलर सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं.’

Leave a Reply