तिरंगे का करो बहिष्कार, इसने कर दिया हिंदुओं को बर्बाद- नरसिंहानंद के ये बोल नहीं पहुंचे सरकार के पास?

दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हैं हिंदू, हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, वे चिल्ला चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का करना चाहिए आर्थिक बहिष्कार, लेकिन सरकार बनने के बाद वे सरकारी ठेके भी मुसलमानों को दे देते हैं- यति नरसिंहानंद गिरि का विवादित बयान कब तक सहन करेगी मोदी सरकार

नरसिंहानंद के ये बोल नहीं पहुंचे सरकार के पास?
नरसिंहानंद के ये बोल नहीं पहुंचे सरकार के पास?

Politalks.News/HarGharTirangaAbhiyan. देशभर की सड़कों के किनारे नजर आ रही सजावट से लेकर हर आम हिंदुस्तानी के घरों, गाड़ियों और प्रतिष्ठानों तक पर हर जगह हमारे देश की आन, बान और शान तिरंगे की धूम मची है. शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी जहां से भी आप निकलेंगे हर ओर हमारा तिरंगा शान से लहराता नजर आ रहा है. हो भी क्यों न, हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव जो मना रहा है. इस 15 अगस्त को देश की आजादी को 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस अमृत महोत्सव के तत्वावधान में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम में इस अभियान का जिक्र करते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की थी. लेकिन पीएम मोदी की इस अपील और हर हिंदुस्तानी के स्वाभिमान से जुड़े इस अभियान को बड़ा झटका तब लगा जब अपने आपको कथित रूप से हिन्दू धर्म के ठेकेदार मानने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने भाजपा और मोदी सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए यह कह दिया कि, ‘यह हर घर तिरंगा अभियान हिंदुओं के खिलाफ षडयंत्र है. हिंदुओ! अगर जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस अभियान का बहिष्कार करो.’

इस साल आने वाली हमारे देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जहां पूरा देश आजादी के इस अमृत महोत्सव में झूम रहा है, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लोगों ने अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से ही शुरू कर दिया. यहां तक कि केंद्र की बीजेपी सरकार ही नहीं बल्कि हर पार्टी की राज्य सरकारें, हर राजनीतिक दल और हर आम आदमी इस अनोखी मुहिम में अपने अपने हिसाब से जुटा हुआ है, तो वहीं गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान का विरोध कर रहे हैं. यही नहीं यति नरसिंहानंद गिरि ने हिन्दुओं के साथ साथ देश की आन बान शान तिरंगे पर भी सवाल उठाए हैं. यह वायरल वीडियो करीब 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है लेकिन, नहीं समझ में आने वाली बात यह है कि इन महाराज नरसिंहानंद गिरि को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े: हमारी आन-बान-शान है तिरंगा, जिसे न जला सकते हैं न पानी में बहा सकते हैं, जानिए क्या कहते हैं नियम
दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी है हिंदू
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि, ‘इस देश में तिरंगे के नाम पर एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. यह अभियान भारत की सत्तारूढ़ पार्टी चलवा रही है. आज देश में तिरंगे बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर बंगाल की एक ऐसी कंपनी को दिया गया है जिसका मालिक सलाउद्दीन नाम का एक मुसलमान है. मुझे तो ऐसा लगता है कि इस दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं. हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, वे चिल्ला चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए, लेकिन सरकार बनने के बाद वे सरकारी ठेके भी मुसलमानों को दे देते हैं.

हिंदू के घर पर हमेशा होने चाहिए भगवा ध्वज
देश के हिन्दुओं से अपील करते हुए यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, ‘यह अभियान हिंदुओं ने खिलाफ षडयंत्र है. हिंदुओ! अगर जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस अभियान का बहिष्कार करो. घर पर तिरंगा लगाना है तो कोई पुराना तिरंगा लगा लो, लेकिन इस तरह से सलाउद्दीन को एक पैसा भी मत दो.’ महामंडलेश्वर ने कहा, ‘किसी भी मुसलमान के पास जब हिंदू का पैसा जाता है तो वह जिहाद के लिए जकात देता है और वही जकात का पैसा हिंदुओं और हिंदुओं के बच्चों के कत्ल के लिए काम आता है. तिरंगे का ही बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है. हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए.’

यह भी पढ़े: देश के साथ में धोखा था गुजरात मॉडल, मार्केटिंग के उस्ताद मोदी ने बनाया सिर्फ माहौल- सीएम गहलोत

आपको बता दें कि लगातार विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले यति नरसिंहानंद गिरि का यह वीडियो मंदिर परिसर का ही बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है और वायरल अब हुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद गिरि की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने महात्मा गाँधी पर भी विवादित टिप्पणी की थी. महामंडलेश्वर ने कहा था कि, ‘महात्मा गांधी मर गया. एक करोड़ हिन्दुओं की हत्या करवा गया. भारत में मुसलमानों का अधिकार करवा गया. इस आदमी के कारण आज 100 करोड़ हिंदुओं के पास कहने को अपनी एक भी इंच जगह नहीं है.’ बता दें कि विवादित बयान के चलते उनके खिलाफ 13 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हरिद्वार में दिसंबर-2021 में धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच पर वह एक महीने से ज्यादा जेल में बंद रहे थे.

Google search engine