आरोप-प्रत्यारोप सब थी पुरानी बात, अब देश हित में हम और नीतीश कुमार आ गए हैं साथ- तेजस्वी यादव

बीजेपी का काम है, जो डरेगा उसको डराओ और जो बिकेगा उसको बिकवाओ, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं की हालात पुलिस से भी ज्यादा हो गई है खराब, बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो के स्कैनर का इस्तेमाल कर डरा रही है लोगों को- सोनिया से मुलाकात के बाद तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला

'एक महीने में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला राज्य होगा बिहार'
'एक महीने में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला राज्य होगा बिहार'

Politalks.News/BiharPolitics/Tejshwi. बिहार में महागठबंधन की सरकार को बने हुए 2 दिन पुरे हो चुके हैं. इसी बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर भी चरम पर पहुंच चुका है. बुधवार से पहले तक बिहार के विकास बेरोजगारी से जुड़े मुद्दे पर एक दूसरे को फूटी आंख ना सुहाने वाले तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के एक साथ आने पर बड़ा संशय बना हुआ था. लेकिन शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने इन सभी संशयों का जवाब दे दिया. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की और मंत्रिमंडल विस्तार के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ संबंधों को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘नीतीश कुमार ने हम पर और हमने उन पर आरोप लगाया, लेकिन वो सब घर की बात थी. अब देश हित में हम सब साथ हैं. नोंक झोंक होती रहती है. नीतीश कुमार तो हम ‘बाबू’ भी कह चुके हैं.’

बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को महागठबंधन में शामिल पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार शाम कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान सोनिया गांधी ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. सोनिया गांधी के साथ साथ तेजस्वी यादव ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज पहली बार हमारी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हुई है. सभी ने हमें बधाई दी. महागठबंधन की ये सरकार मजबूती से चलेगी, ये जनता की सरकार है.’

यह भी पढ़े: नीति, नीयत और नैतिकता को फ्रिज में रख कर राजनीति करते हैं नीतीश बाबू- BJP के निशाने पर CM

तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार के निर्णय ने बीजेपी को तमाचा मारने का काम किया है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं. मेरे पिता लालू यादव को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ताउम्र गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी है.’ वहीं तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच के रिश्ते से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘नीतीश कुमार ने हम पर और हमने उन पर कई बार आरोप लगाए लेकिन वो सब घर की बात थी. अब देश हित में हम दोनों एक साथ आ चुके हैं. थोड़ी बहुत नोंक झोंक तो होती रहती है. हम समाजवादी लोग हैं. बहुत पहले नीतीश कुमार ने मुझे अपने भाई तुल्य मित्र का बेटा कहा था. वह मुझे पहले भी ‘बाबू’ कह चुके हैं. उन्होंने हमेशा मुझे सम्मान से संबोधित किया और साथ ही मैंने भी कभी भी उनके सम्मान में कमी नहीं आने दी.लेकिन, हम एक साथ मिलकर लोकतंत्र की भावना में बाधा नहीं डालेंगे.’ इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी का काम है, जो डरेगा उसको डराओं और जो बिकेगा उसको बिकवाओ. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं की हालात पुलिस से भी खराब हो गई है. बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो के स्कैनर का इस्तेमाल कर लोगों को डरा रही है. हम देख सकते हैं कि महाराष्ट्र और गुजरात में क्या हुआ. क्षेत्रीय पार्टी पिछड़ों और दलितों की है और ये लोग इन पार्टियों को खत्म करना चाहते हैं.’ तेजस्वी ने आगे कहा कि, ‘जंगल राज तो केंद्र में है, जहां बीजेपी सांसद चूं तक नहीं करते हैं. बीजेपी वालों को हमने लाइन पर ला दिया है.’ मुसलामानों का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘कोई भी मुस्लिमों से उनका वोटिंग राइट नहीं छीन सकता.’

यह भी पढ़े: फोन टैपिंग मामले में गज्जू बना ने किया विश्वेन्द्र सिंह के बयान पर पलटवार, कराएंगे मानहानि का मुकदमा दर्ज

बेरोजगारी का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी अब हमसे पूछ रही है कि रोजगार का क्या होगा यानी उनको मुद्दे पर हम लेकर आए. आठ साल में सोलह करोड़ नौकरी का क्या हुआ? हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी. रोजगार पर जो हमने कहा है वो होगा बस इंतजार का थोड़ा मजा लीजिए.’ वहीं तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि, ‘बिहार एक महीने के भीतर सरकारी नौकरी देने वाला सबसे बड़ा राज्य होगा.’ इससे पहले बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और तेजस्वी यादव आमने सामने हो चुके हैं.

Leave a Reply