मैं कांग्रेस की फुलटाइम प्रेसिडेंट, मीडिया में नहीं, सीधा मुझसे करें बात- सोनिया की G-23 नेताओं को सख्त नसीहत: दिल्ली में CWC की बैठक जारी, आखिरकार सोनिया फिर लौटीं मुख्यधारा की राजनीति में! सोनिया गांधी ने दिखाया कड़ा रूख- ‘मैं हूं कांग्रेस की फुलटाइम अध्यक्ष, G-23 के नेताओं को दी कड़ी नसीहत, पार्टी में एकता और अनुशासन जरूरी, सीधा मुझ से बात करें मीडिया में नहीं, अहम मुद्दों को कभी दरकिनार नहीं किया, आगामी चुनाव की तैयारी कर दी गई है शुरूआत, अक्टूबर 2022 में मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष, संगठन में हर कोई चाहता है बदलाव, हमें ईमानदारी से मेहनत करने की है जरूरत’, सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर किया हमला, सोनिया ने कहा ‘लखीमपुर की घटना इनकी मानसिकता है दर्शाती, कृषि कानूनों को बताया काला कानून, मोदी सरकार की नीति बेचो, बेचो, बेचो’, पॉलिटॉक्स ने पहले ही दे दिए थे संकेत, कांग्रेस के संगठन चुनाव और आगे खिसकने के संकेत, अब एक साल बाद होंगे संगठन चुनाव

आखिरकार सोनिया फिर लौटीं मुख्यधारा की राजनीति में!
आखिरकार सोनिया फिर लौटीं मुख्यधारा की राजनीति में!

Leave a Reply