रामलीला के मंच से BJP नेता के बिगड़े बोल- एकजुट हो जाओ, काटनी पड़ेगी तालिबान समर्थकों की जुबान: चुनावी दंगल से पहले यूपी के संभल में बीजेपी नेता राजेश सिंघल ने रामलीला के मंच से की भड़काऊ बयानबाजी, राजेश सिंघल के बयान का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा- ‘आज संभल क्षेत्र से तालिबान का समर्थन करने वालों की निकलती है आवाज, इनका मुकाबला करने के लिए होना पड़ेगा एकजुट और काटनी पड़ेगी उनकी जुबान, हम किसी भी कीमत पर संभल और यूपी के अंदर तालिबानी समर्थकों को नहीं देंगे पनपने’, साथ ही सिंघल ने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए टोपी के साथ तिलक लगाए जाने की दे दी नसीहत, सिंघल ने कहा- भगवान श्रीराम ने सभी लोगों को साथ मिलाकर बनाई थी सेना, उसमें सभी जातियों के लोग थे शामिल, राजेश सिंघल के बाद चुनावी सियासत में आ गई है गर्मी, सियासी गलियारों में उठने लगे हैं सवाल, क्या भाजपा द्वारा शुरू कर दिया गया है ध्रुवीकरण?

रामलीला के मंच से भाजपा नेता के बिगड़े बोल- एकजुट हो जाओ
रामलीला के मंच से भाजपा नेता के बिगड़े बोल- एकजुट हो जाओ

Leave a Reply