सुरजेवाला बोले- शर्म आनी चाहिए, बीमार पूर्व PM मनमोहन सिंह की फोटो शेयर करने पर कांग्रेस आगबबूला: दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हाल जानने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मुलाकात की तस्वीर की सोशल मीडिया पर की शेयर, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इसे बताया एक पीआर स्टंट, सुरजेवाला ने कहा- ‘अस्पताल में बीमार हालत में मनमोहन सिंह की तस्वीर को इस तरह शेयर करना उनकी प्राइवेसी को करता है डिस्टर्ब, साथ ही है स्थापित परंपरा के है खिलाफ’, रणदीप ने स्वास्थ्य मंत्री से माफी मांगने को कहा, मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने भी इस पर जताई है नाराजगी, दमन ने कहा- ‘मेरी मां थी परेशान, मेरे मां-बाप गुजर रहे हैं मुश्किल दौर से, वो बुजुर्ग हैं, स्वास्थ्य मंत्री के साथ एक फोटोग्राफर भी वार्ड में घुसा जिससे वो हो गई थी बहुत परेशान’

सुरजेवाला बोले- शर्म आनी चाहिए(FILE PHOTO)
navbharat times (2)

Leave a Reply