सिद्धू-चन्नी की अहम बैठक में आलाकमान के दूत चौधरी मौजूद, तय होगा पंजाब कांग्रेस में सिद्धू का भविष्य: पंजाब कांग्रेस की कलह को लेकर चंडीगढ़ में अहम बैठक, नवजोत सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के प्रधान रहेंगे या जाएंगे? इसका फैसला हो जाएगा आज, चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में CM चरणजीत चन्नी के साथ सिद्धू की मीटिंग जारी, सूत्रों का कहना- सीएम चन्नी ने सिद्धू से किया आग्रह, सिद्धू फिर से बने प्रदेशाध्यक्ष, मीटिंग में हाईकमान के दूत के तौर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी भी हैं मौजूद, हाईकमान का आदेश लेकर गए हैं चौधरी, मीटिंग की पूरी सूचना भेजेंगे हाईकमान के पास, बैठक में सिद्धू के करीबी मंत्री परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा, पवन गोयल और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान लाल सिंह भी हैं मौजूद, मीटिंग के बाद होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सिद्धू ने DGP इकबालप्रीत सहोता के खिलाफ छेड़ी है सीधी लड़ाई

चंडीगढ़ में सिद्धू-चन्नी की बैठक
चंडीगढ़ में सिद्धू-चन्नी की बैठक

Leave a Reply