Home ब्रेकिंग न्यूज़ पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट...
पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम को मिली बड़ी राहत
Related
Previous article REET में हुआ अव्यवस्थाओं का तांडव, सीएम गहलोत शिक्षा मंत्री को करें बर्खास्त, CBI को सौंपे जांच- पूनियां: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का रीट परीक्षा में कथित धांधली को लेकर बड़ा हमला, भाजपा की ओर से रखी शिक्षामंत्री दे इस्तीफा, या फिर मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री को करें तुरंत बर्खास्त, मामले की जांच करवाई जाए सीबीआई से, सतीश पूनियां ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र पर साधा निशाना, कहा- ‘घोषणा पत्र को गीता-बाइबल बताने वाले मंत्री कर रहे अपमान, प्रदेश के किसान कर रहे हैं कर्जमाफी का इतंजार, बेरोजगारों को ठग रही है गहलोत सरकार, गहलोत सरकार के लिए कहा जाता है- ‘सरकार वीक, पर्चा लीक’, REET परीक्षा में कथित धांधली पर पूनियां ने कहा- ‘लाखों परीक्षार्थीयों के साथ हुआ धोखा, चप्पल में ब्लूटूथ पहली बार देखने को मिला, रीट को लेकर किए गए वादे पूरा करने में विफल रही सरकार, पूरे मामले का मास्टर माइंड माना जाने वाला बत्ती लाल मीणा कांग्रेस का है रजिस्टर्ड कार्यकर्ता, बत्ती लाल की फोटो राहुल, प्रियंका और डोटासरा के साथ’, पूनियां ने सवाल पूछते हुए कहा- ‘रीट का पर्चा लीक नहीं हुआ तो क्यों किया गया सरकारी कारिंदों को सस्पेंड, कोई परीक्षा नहीं बची जिस पर नहीं हो संशय, रीट की परीक्षा में तो अव्यवस्थाओं का हुआ तांडव, सरकार के पास नहीं है कोई एक्शन प्लान’, रीट परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करने पर उठाया सवाल, पूनियां ने कहा- ‘RPSC का नाम बदल कर रख दो कांग्रेस लोक सेवा आयोग, शिक्षामंत्री को बर्खास्त करें सीएम, रीट परीक्षा के पूरे मामलों की जांच सीबीआई से करवाई जाए, राजस्थान सरकार की जांच एजेंसियों पर नहीं है भरोसा’, युवा मोर्चा को आंदोलन करने की रूपरेखा बनाने को कहा, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा’, बसपा विधायकों के दिल्ली जाने पर पूनियां ने कहा- बसपा विधायकों का मामला न्यायालय में है लंबित, न्यायालय का जो फैसला होगा करेंगे स्वागत, विधायकों का दिल्ली जाना यह है पूरा राजनीतिक मसला’
Next article सिद्धू-चन्नी की अहम बैठक में आलाकमान के दूत चौधरी मौजूद, तय होगा पंजाब कांग्रेस में सिद्धू का भविष्य: पंजाब कांग्रेस की कलह को लेकर चंडीगढ़ में अहम बैठक, नवजोत सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के प्रधान रहेंगे या जाएंगे? इसका फैसला हो जाएगा आज, चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में CM चरणजीत चन्नी के साथ सिद्धू की मीटिंग जारी, सूत्रों का कहना- सीएम चन्नी ने सिद्धू से किया आग्रह, सिद्धू फिर से बने प्रदेशाध्यक्ष, मीटिंग में हाईकमान के दूत के तौर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी भी हैं मौजूद, हाईकमान का आदेश लेकर गए हैं चौधरी, मीटिंग की पूरी सूचना भेजेंगे हाईकमान के पास, बैठक में सिद्धू के करीबी मंत्री परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा, पवन गोयल और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान लाल सिंह भी हैं मौजूद, मीटिंग के बाद होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सिद्धू ने DGP इकबालप्रीत सहोता के खिलाफ छेड़ी है सीधी लड़ाई