हरियाणा: बरोदा उपचुनाव पर सियासत शुरु, अपने घर में चौधर लिए बैठे हैं- सीएम खट्टर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सीएम हुड्डा पर हमलावर हुए खट्टर, कहा- उनके विधायकों ने कुछ नहीं किया इसलिए हमें तो करना ही था, उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का जल्द ऐलान किए जाने की दी जानकारी

Manohar Lal Khattar Vs Bhupendra Hudda
Manohar Lal Khattar Vs Bhupendra Hudda

Politalks.News/Haryana. प्रदेश की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत शुरु हो गई है. 3 नवंबर को होने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा के राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. चुनाव प्रचार के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) शनिवार को गोहाना पहुंचे. मुख्यमंत्री खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पर निशाना साधा और कहा कि इनकी चौधर तो घर की है, जनता के लिए नहीं है.

मुख्यमंत्री खट्टर ने हुड्डा को निशाने पर लेते हुए कहा कि बापू-बेटा पहले दो लोकसभा चुनाव हार गए. जब राज्यसभा की बारी आई तो पूरे हरियाणा में कोई और नेता ही नहीं मिला. फिर दीपेंद्र को राज्यसभा भेज दिया. कांग्रेस पर हमलावर होते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं पर सवाल उठा रहे हैं. जब उनके राज में उनके विधायक ने कुछ नहीं किया तो हमें तो करना ही था. विकास का काम अगर कांग्रेस करती तो हमें ये न करना पड़ता. हालत ये है कि बिल्डिंग बनाकर छोड़ दी और कॉलेज तक शुरू नहीं किए. हमने जो कहा वो किया.

यह भी पढ़ें: ‘कमलनाथ सरकार पूरे समय पैसे की कमी का रोना रोती रही, मामा कहता है कोई कमी नहीं’

दूसरी ओर, बरोदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी की ओर से फिलहाल कोई उम्मीदवार अभी तक तय नहीं किया गया. सीएम मनोहर लाल खट्टर से जब उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है. जल्द इस पर फैसला किया जाएगा. सीएम खट्टर ने कहा कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा होते ही बीजेपी व जजपा डोर टू डोर प्रचार करेंगी और करीब डेढ़ लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि चुनाव प्रचार कोरोना को ध्यान में रखकर किया जाएगा.

Google search engine