हनुमान बेनीवाल ने RLP के विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई तो वंचित प्रत्याशियों का बढ़ाया हौसला

बेनीवाल ने चुनाव में हारे आरएलपी प्रत्याशियों से कहा कि प्रदेश की गांव और ढाणियों तक जो आपने मेहनत आपने की है, अब उस मेहनत को और अधिक बढ़ाते हुए साथ मिलकर पार्टी का विस्तार करने की दिशा में कार्य करना है

हनुमान बेनीवाल ने RLP के विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई
हनुमान बेनीवाल ने RLP के विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई

Politalks.News/Rajasthan. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने पंचायत चुनाव में जीत से वंचित रहे पार्टी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का हौंसला बढाया है. एक बयान जारी करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि चुनाव में पार्टी के जो उम्मीदवार विजयी नहीं हुए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, ये एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है और इसमें हार-जीत का निर्णय जनता के हाथों में होता है. वहीं विजयी प्रत्याशियों को बेनीवाल ने बधाई और शुभकामनाएं दीं.

बुधवार को जारी एक बयान में सांसद हनुमान बेनीवाल ने चुनाव में हारे आरएलपी प्रत्याशियों से कहा कि प्रदेश की गांव और ढाणियों तक जो आपने मेहनत आपने की है, अब उस मेहनत को और अधिक बढ़ाते हुए साथ मिलकर पार्टी का विस्तार करने की दिशा में कार्य करना है. इस बीच सांसद बेनीवाल ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में विजयी रहे पार्टी प्रत्याशियों को जीत की बधाई भी दी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में दिग्गजों के गढ़ में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त, टूटा 10 साल का मिथक

गौरतलब है कि रालोपा को पंचायत समिति सदस्य चुनाव में करीब 56 सीटें हासिल हुई हैं और जिला परिषद की 10 सीटों पर भी आरएलपी ने अपना कब्जा जमाया है. हालांकि नागौर और बाड़मेर की जिला परिषदों में रालोपा ही कांग्रेस या भाजपा का जिला प्रमुख बनाने में किंग मेकर की भूमिका में है.

Leave a Reply