REET की जांच सौंपें CBI को वरना ठप होगी विधानसभा, शिक्षा विभाग को बना दिया ‘नाथी का बाड़ा’- राठौड़: विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने आवास पर की प्रेस वार्ता, राठौड़ ने कहा- ‘रीट परीक्षा को लेकर शेखावाटी की हुई है बड़ी बदनामी, यहां पर सबसे ज्यादा सक्रीय हैं कोचिंग गिरोह, जिन्होंने नौजवानों को नौकरी का झांसा देकर ऐठे हैं लाखों रुपए, आज प्रदेश का नौजवान है सड़क पर, REET के तहत राजीव गांधी स्टडी सर्किल पैटर्न की कमान खुद संभाली थी सीएम गहलोत ने, मंत्री सुभाष गर्ग को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर और प्रदीप पाराशर जो कि गैर सरकारी व्यक्ति है उसे बनाया कोऑर्डिनेटर, वहीं सह कोऑर्डिनेटर बनाया गया कृपाल मीणा को, जिसने REET का पेपर चुराकर बेचा प्रदेशभर में, गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुई जितनी भी परीक्षाएं, वह सारी हैं संदेह के घेरे में,’ इसके साथ ही राठौड़ ने गहलोत सरकार को दी दो टूक चेतावनी- REET परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच करवाई जानी चाहिए सीबीआई से अन्यथा नहीं चलने देंगे विधानसभा, 8 फरवरी को जयपुर में गांधीजी की प्रतिमा के आगे भाजपा विधायक देंगे एक दिन का सांकेतिक धरना’, वहीं राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा को भी लिया आड़े हाथ, डोटासरा पर लगाया धांधली का आरोप, कहा- डोटासरा ने शिक्षा विभाग को बना दिया ‘नाथी का बाड़ा’
RELATED ARTICLES