कांग्रेस की भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर मचा बवाल थम नही रहा है. बयान के लिए राहुल गांधी पर बड़ा बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि, “राहुल गाँधी के बजाय राहुल जिन्ना उनके लिए उपयुक्त नाम है.”
जीवीएल नरसिम्हा राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “राहुल गांधी के लिए अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है, आपकी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति और मानसिकता आपको मोहम्मद अली जिन्ना का पात्र बनाती है न कि सावरकर का.”
The more appropriate name for you @RahulGandhi is RAHUL JINNAH. Your Muslim appeasement politics and mindset makes you a worthy legatee of Mohammad Ali Jinnah, not Savarkar. #RahulJinnah https://t.co/NzvAmuLxQB
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 14, 2019
जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, कांग्रेस की भारत बचाओ रैली “कांग्रेस बचाओ रैली की तरह” है जिसमें कांग्रेस भारत बचाओ रैली का आयोजन “उनके कष्टों का प्रदर्शन” करने के लिए किया.
बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कहा था कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लेकर दिए गए अपने बयान पर वो माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने अपने बयान में विनायक दामोदर सावरकर का जिक्र किया था और कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है और वे मर जाएंगे लेकीन माफी नहीं मांगेंगे.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी भी लगातार उन पर हमलावर है और इसे सावरकर का अपमान बता रही है. इसी मुद्दे पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हमला किया है. फडणवीस ने कहा है कि पहले शिवसेना सावरकर से जुड़े मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देती थी और उनका बचाव करती थी, लेकिन हम शिवसेना नरम क्यों हो गई है. फडणवीस ने कहा कि ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब वो शिवसेना से जानना चाहेंगे.