जीवीएल नरसिम्हा राव का बयान- ‘राहुल गाँधी के बजाय राहुल जिन्ना उनके लिए उपयुक्त नाम है’

कांग्रेस की भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर मचा बवाल थम नही रहा है. बयान के लिए राहुल गांधी पर बड़ा बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि, “राहुल गाँधी के बजाय राहुल जिन्ना उनके लिए उपयुक्त नाम है.

जीवीएल नरसिम्हा राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “राहुल गांधी के लिए अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है, आपकी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति और मानसिकता आपको मोहम्मद अली जिन्ना का पात्र बनाती है न कि सावरकर का.”

जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, कांग्रेस की भारत बचाओ रैली “कांग्रेस बचाओ रैली की तरह” है जिसमें कांग्रेस भारत बचाओ रैली का आयोजन “उनके कष्टों का प्रदर्शन” करने के लिए किया.

बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कहा था कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लेकर दिए गए अपने बयान पर वो माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने अपने बयान में विनायक दामोदर सावरकर का जिक्र किया था और कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है और वे मर जाएंगे लेकीन माफी नहीं मांगेंगे.

दिल्ली में गूंजी राजस्थान की आवाज, गहलोत ने RSS को दी चुनौती तो पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी भी लगातार उन पर हमलावर है और इसे सावरकर का अपमान बता रही है. इसी मुद्दे पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हमला किया है. फडणवीस ने कहा है कि पहले शिवसेना सावरकर से जुड़े मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देती थी और उनका बचाव करती थी, लेकिन हम शिवसेना नरम क्यों हो गई है. फडणवीस ने कहा कि ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब वो शिवसेना से जानना चाहेंगे.

Leave a Reply