CDS रावत के चॉपर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, दिग्गजों ने अर्पित की श्रद्धांजलि: तमिलनाडु को कुन्नूर में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे कैप्टन वरुण सिंह आज हार गए जिंदगी की जंग, बेंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा था वरुण सिंह का इलाज, हादसे के 7 दिन बाद आज उनका भी हो गया निधन, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के कन्हौली गांव के रहने वाले थे कैप्टन वरुण, पिछले साल एक उड़ान के दौरान बड़े टेक्निकल फॉल्ट की चपेट में आने के बाद अपने विमान को हैंडल करने के अदम्य साहस के लिए उन्हें 15 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरुण को किया था शौर्य चक्र से सम्मानित, वरुण के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक, सीएम गहलोत का ट्वीट- कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर हुआ गहरा दुख, शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, वे मजबूत रहें, हम सभी खड़े हैं उनके साथ’, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर जताया शोक, कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे थे वरुण सिंह