विनाशकारी राक्षस करते थे शिव की पूजा- मोदी पर कांग्रेस नेता के ट्वीट पर भड़के भाजपाई

पीएम मोदी का काशी 'मेगा शो' विपक्ष के निशाने पर, हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता लांघी मर्यादाएं, कांग्रेस नेता के ट्वीट पर भड़के नरोत्तम मिश्रा बोले- 'उनके ट्वीट से सबसे ज्यादा आहत होंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हुए, क्योंकि कुछ दिन पहले ही कमलनाथ गए थे केदारनाथ के दर्शन' राहुल और अखिलेश भी साध चुके हैं मोदी के दौरे पर निशाना

विनाशकारी राक्षस करते थे शिव की पूजा
विनाशकारी राक्षस करते थे शिव की पूजा

Politalks.News/NarendraModi. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwnath Coridor) की सौगात दी है. इस दौरान पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र पूरी तरह से मोदीमय हो गया. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपने दो दिवसीय दौरे के बाद वापस दिल्ली लौट चुके हैं लेकिन पीएम मोदी का यह दौरा विपक्षियों को रास नहीं आ रहा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राक्षस से करते हुए कहा कि, ‘पुराणों में विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है जो शिव की भक्ति में लगे रहते थे.’ कांग्रेस (Congress) नेता के इस बयान के सामने आने के बाद बीजेपी (BJP) नेता भी तिलमिलायें बैठे हैं.

राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव से ठीक पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धघाटन कर एक हिंदु वोटों साधने की कोशिश की है. साथ ही उनका कहना है कि पीएम अपनी इस योजना में काफी हद तक कामयाब भी रहे. जिसके बाद से अब पीएम मोदी का ये काशी दौरा विपक्षियों को निशाने पर आ गया है. कांग्रेस और सपा नेता लगातार पीएम मोदी के दौरे को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़े: विपक्ष की एकता के सूत्रधार बनेंगे पवार! भाजपा के खिलाफ बिखरे विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी शुरू

दरअसल कांग्रेस सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार ने पीएम मोदी के काशी दौरे की एक फोटो शेयर कि थी जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. सिंघार ने पीएम मोदी की काशी में पूजा करते हुए एक फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है. वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे.’ सिंघार के इस ट्वीट के बाद प्रदेश भाजपा नेता उन पर हमलावर हैं.

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमंग सिंघार के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘उनके ट्वीट से सबसे ज्यादा आहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हुए होंगे. क्योंकि कुछ दिन पहले ही कमल नाथ भगवान केदारनाथ के दर्शन करने गए थे. कांग्रेस के कई और नेता भी भगवान शिव की पूजा करते ही हैं’. नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के सामने आने के बाद फिलहाल कांग्रेस के किसी भी नेता की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़े: CDS रावत के दुखद निधन पर BJP की ये कैसी राजनीति? सेना, शहीद और राष्ट्रवाद पर तेज हुई सियासत

पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सवाल उठाया है. राहुल ने बिना पीएम मोदी के दौरे का जिक्र करते हुए कल संसद के बाहर हुए प्रदर्शन में कहा था कि, ‘पीएम हैं कहां, आखिर क्यों वो चर्चा से भाग रहे हैं. बीते 13 दिनों में एक दिन भी वो संसद में नहीं आये. इस तरह से लोकतंत्र नहीं चलता है.’ तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जब पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर सवाल पूछा गया कि PM दो दिन से काशी के दौरे पर हैं तो उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री जी यहां एक दिन, रहे दो दिन रहे, दो महीने रहे 4 महीने रहे क्यों आखिरी के दिनों में तो यहीं रहना चाहिए.’

हालांकि बीजेपी नेताओं के बवाल के बाद अखिलेश यादव ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. मैं तो पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करता हूं. मेरा आशय यूपी सरकार के खात्मे से था, अब प्रदेश से योगी और मोदी का समय निकल चु—-का है.

 

Leave a Reply