अखिलेश का BJP पर हमला- अजय मिश्रा को करें बर्खास्त, डबल इंजन सरकार ने जनता को किया निराश: लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के निशाने पर बीजेपी, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर बोला हमला- ‘जैसे-जैसे चुनाव आते हैं नजदीक, बीजेपी पहनती है धार्मिक चश्मा और धर्म के आधार पर देखती है सब कुछ, बीजेपी को अपने गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा) को कर देना चाहिए निलंबित, यूपी की जनता को मिला है दुख, किसान हैं दुखी, जनता को डबल इंजन सरकार ने किया निराश, बीजेपी के पास सुविधा है स्टेटमेंट ट्विस्ट करने की’, अखिलेश की विजय यात्रा का जौनपुर में है दूसरा दिन