ERCP योजना को लेकर डोटासरा ने साधा गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना, कहा- जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के पास है केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, लेकिन वे नहीं करा रहे है ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित, ईआरसीपी की घोषणा की थी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने, इसलिए हो सकता है कि गजेंद्र सिंह शेखावत अब वसुंधरा राजे की चाहते हो रड़क निकालना, बता दें ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अनेकों बार साध चुके है केंद्र सरकार पर निशाना, बीते दिनों दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे के उद्घाटन के दौरान भी सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की उठाई थी मांग