प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की चेतावनी का नहीं दिख रहा असर, विधायक अमीन कागजी ने अपनी ही सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, विधायक कागजी ने कहा- धारीवाल चमका रहे कोटा को, जयपुर का किया सत्यानाश, जयपुर के प्रभारी मंत्री भी है शांति धारीवाल, लेकिन मंत्री धारीवाल ने आज तक जयपुर में नहीं ली एक भी बैठक, 50 करोड़ रुपये सीवरेज के लिए बजट में हुए सेंक्शन, लेकिन आज तक उसका टेंडर नहीं करवा पाए मंत्री धारीवाल, इस तरह चल रहा है इनका मंत्रालय, धारीवाल कुंडली मारकर बैठे है जयपुर के लिए, उनके पास जयपुर के लिए नहीं है आधे घंटे तक का समय, मैं 10 बार AEN, XEN लगाने के लिए लिख चुका हूं पत्र, लेकिन बोलते है बैन लग गया, लेकिन बैन में हो रहे है ट्रांसफर, मंत्री धारीवाल को क्यों नहीं है टाइम जयपुर के लिए, सभी को कोटा ले जाओ और कोटा से ही बन जाएगी सरकार, अपने आपको नंबर वन बताते हैं मंत्री धारीवाल, देख लेंगे वहां से जीतकर आएंगे कोटा से ही सरकार बन जाएगी, कोटा को चमन कर दिया जयपुर का कर दिया सत्यानाश, मंत्री धारीवाल करते हैं घोर अपमान, बता दें कल ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दी थी बयानवीर नेताओं को सख्त चेतावनी, रंधावा ने कहा था पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देना है गलत, पार्टी के खिलाफ बयान देने वालों पर होगी कार्रवाई