बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायकों ने किया जमकर हंगामा, भाजपा विधायकों ने रामनवमी हिंसा पर सवाल उठाते हुए सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, BJP विधायक जीवेश मिश्रा को 5 मार्शलों ने टांगकर सदन से निकाला बाहर, अब इस पूरे मामले का वीडियो आया सामने, रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर बुधवार को ये विधायक सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग रहे थे जवाब, इस पर स्पीकर ने उन्हें कहा 2-3 बार बैठने को, लेकिन जब वे नहीं माने तो स्पीकर ने मार्शल बुलाकर MLA जीवेश मिश्रा को बाहर निकालने का दिया आदेश, इसके बाद सदन की कार्यवाही को कर दी गई स्थगित, जब कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो स्पीकर ने समापन भाषण देकर उसे अनिश्चितकाल तक के लिए कर दिया स्थगित, वही सदन से मार्शल आउट हुए विधायक जीवेश मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा- सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कर रही है कोशिश, मैंने तो सिर्फ बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पूछा था सवाल, मुख्यमंत्री को बुलाकर जवाब देने की मांग की थी