‘लौहपुरुष ओला’ के अपमान से नाराज हुए गहलोत, बोले- ‘प्रदेश की जनता में आक्रोश, तुरंत माफी मांगे जेपी नड्डा’: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा स्व. शीश राम ओला पर टिप्पणी का मामला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गौरव भाटिया की टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति, सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा- ‘स्वर्गीय श्री शीशराम ओला जी ने 60 सालों से अधिक समय तक सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में रहकर की किसानों के हितों की रक्षा, ओला केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों में अनेकों बार रहे कैबिनेट मंत्री, 1968 में उन्हें समाजसेवा के लिए मिला पद्मश्री सम्मान, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा श्री ओला पर की गई टिप्पणियों की मैं करता हूं भर्त्सना, इससे प्रदेश की जनता में पैदा हो रहा है भारी आक्रोश, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ऩड्डा को अविलंब राजस्थान की जनता से मांगनी चाहिए माफी’

'लौहपुरुष ओला' के अपमान से नाराज हुए गहलोत(File Photo)
'लौहपुरुष ओला' के अपमान से नाराज हुए गहलोत(File Photo)
Google search engine