‘शीशराम जी पर भाटिया की टिप्पणी अमर्यादित और दुर्भाग्यपूर्ण, ये संस्कारहीन सोच का प्रमाण’- पायलट: शीशराम ओला पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भाटिया को लिया आड़े हाथ, पायलट ने ट्वीट में लिखा- ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किसान हितैषी स्व. श्री शीशराम ओला जी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की अमर्यादित टिप्पणी है दुर्भाग्यपूर्ण, देश और प्रदेश के विकास में शीशराम जी का रहा विशालकाय योगदान, इस असभ्य शब्दावली का प्रयोग ऐसे नेताओं की संस्कारहीन सोच का है प्रमाण’, शीशराम ओला के पुत्र और विधायक बृजेन्द्र ओला हैं पायलट कैंप में, सियासी संकट के दौरान मानेसर बाड़ाबंदी में थे बृजेन्द्र ओला, वहीं पिछली गहलोत सरकार में मंत्री भी थे बृजेन्द्र ओला

शीशराम जी पर भाटिया की टिप्पणी अमर्यादित और दुर्भाग्यपूर्ण(File Photo)
शीशराम जी पर भाटिया की टिप्पणी अमर्यादित और दुर्भाग्यपूर्ण(File Photo)
Google search engine