बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने पेपर लीक रोकने के लिए गहलोत सरकार को दिया सुझाव, सोमवार को बस्सी विधानसभा क्षेत्र में दौड़ लगाने के बाद मीडिया से बोले बलजीत यादव, बलजीत यादव ने कहा- पुलिस पकड़ रही है छोटी-छोटी मछलियों को, राजस्थान सरकार अगर रोकना चाहती है पेपर लीक तो पेपर लुटेरों को एनकाउंटर में उड़ा देना चाहिए, मुख्य आरोपी अभी तक नहीं लगे हैं पुलिस के हाथ, एक खून की सजा हो सकती है फांसी, ये लोग तो लाखों युवाओं के भविष्य के साथ हर बार खेल रहे हैं, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में दौड़ लगाने के बाद यादव ने कहा- किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने, रीट पेपर प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और ERCP समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ लगा कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कर रहा हूं कोशिश, मेने सीएम अशोक गहलोत के समक्ष रखी थी 14 सूत्री मांग, अभी तक मांगों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई, राजस्थान की सभी विधानसभा क्षेत्रों में काले कपड़े पहनकर दौड़ लगाना विरोधात्मक है, बता दे विधायक बलजीत यादव ने 16 फरवरी से शुरू किया था दौड़, वह अब तक 164 विधानसभा में लगा चुके हैं दौड़, हर विधानसभा में बलजीत यादव करीब प्रतिदिन 5 किलोमीटर दौड़ कर अपनी बात पहुंचा रहे हैं लोगों तक