जयपुर ब्लास्ट केस में अब गहलोत सरकार पर गरजे बाबा, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार पर लगाए तुष्टिकरण के आरोप, सांसद मीणा ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कहा- जयपुर के सीने पर घाव लगाने वाले आतंकियों को बचाने की है गहरी साजिश, गहलोत सरकार ने परदे के पीछे से तुष्टिकरण के लिए, अपराधियों को बचाने का किया है कुकर्म, सरकार AAG को हटाकर नहीं दबा सकती मामले को, बल्कि इस पाप के पीछे छिपे हुए लोगों को लाना चाहिए सामने, जिससे हो न्याय, बता दें बीते दिनों राजस्थान हाइकोर्ट ने जयपुर ब्लास्ट केस के दोषियों को किया था बरी, केस में दोषियों के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने का हवाला देते हुए किया था बरी, हाइकोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा नेता लगातार गहलोत सरकार पर लगा रहे है तुष्टिकरण के आरोप