गहलोत सरकार ने की कुकर्मों की हद पार, जो है बेहद शर्मनाक- बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर किरोड़ीवार: राजस्थान बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा के पॉलिटिकल साइंस के पेपर को लेकर मचा बवाल, गुरुवार को हुए 2 घंटे 45 मिनिट के इस पेपर में 6 सवाल सीधे जुड़े से प्रदेश की कांग्रेस सरकार से, वहीं एक सवाल बसपा से तो एक सवाल जुड़ा था कम्युनिस्ट पार्टी के विभाजन से, बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र में इस तरह के सवाल पूछे जाने पर गरमाई सियासत, बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस और गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथ, ट्वीट कर कहा- कोई सोच भी सकता है कि राष्ट्रीय कांग्रेस गिर सकती है इस कदर भी, कि परीक्षा की पवित्रता को भी कलंकित करने से नहीं रुकेगी, बच्चों के मनो-मस्तिष्क पर कांग्रेस की काली छाया बनाए रखने के लिए कांग्रेस से जुड़े सवाल पूछकर गहलोत सरकार ने कुकर्मों की कर दी हद पार, जो है बेहद शर्मनाक

img 20220422 wa0183
img 20220422 wa0183

Leave a Reply