अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ली पंजाब कांग्रेस प्रधान पद की शपथ, पूर्व प्रधान सिद्धू रहे स्टेज से दूर: पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आज हुई नए कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की ताजपोशी, वड़िंग के साथ वर्किंग अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने भी ली शपथ, पंजाब कांग्रेस प्रधान के इस शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मौजूद, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रताप सिंह बाजवा, मनीष तिवारी सहित पंजाब कांग्रेस के कई दिग्गज नेता रहे समारोह में मौजूद, वहीं पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू समारोह में तो रहे मौजूद लेकिन स्टेज से बनाई उन्होंने दुरी, सिद्धू के स्टेज पर ना जाने के बाद अटकलों का बाजार गर्म, वड़िंग को सूबे की कमान सोंपें जाने के कांग्रेस आलकमान के फैसले से सिद्धू नजर आ रहे हैं नाराज, इसी कारण उन्होंने बनाई स्टेज से दुरी, वड़िंग ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र- ‘अगर किसी पार्टी या कारोबार में अनुशासन नहीं है, वह आगे नहीं बढ़ सकती, अब किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी कामयाबी के लिए लगन के साथ काम संभालना है बेहद जरूरी’

वड़िंग की हुई ताजपोशी
वड़िंग की हुई ताजपोशी

Leave a Reply