‘हानिकारक मोदी जाने वाले हैं’ नारों के साथ आगे बढ़ेगी कांग्रेस! PK ने की कांग्रेसी त्रिमूर्ति की भूमिका फिक्स: बीते 7 दिनों तक लगातार चुनावी रणनीतिककार प्रशांत किशोर की कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के साथ हुई बैठकें, माना जा रहा है अब कभी भी PK के कांग्रेस में शामिल होने की हो सकती है औपचारिक घोषणा, वहीं सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर ने 2024 को लेकर बनाई सॉलिड रणनीति, रणनीति के तहत कांग्रेस की त्रिमूर्ति सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भूमिका की फिक्स, PK ने तीनों नेताओं को पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ किसी अन्य चेहरे को उस कुर्सी पर लाने का दिया सुझाव, साथ ही सोनिया गांधी को यूपीएम की चेयरपर्सन, राहुल गांधी संसदीय बोर्ड के नेता और प्रियंका गांधी को महासचिव कॉर्डिनेशन की जिम्मेदारी दिए जाने का भी दिया सुझाव, इसके साथ ही पीके ने कांग्रेस को ‘हानिकारक मोदी’ और ‘मोदी जाने वाले हैं’ के नारे पर आगे बढ़ने का दिया सुझाव, कांग्रेस को गठबंधन की राजनीति पूरी आक्रामकता के साथ करने का सुझाव भी दिया PK ने

PK ने की कांग्रेसी त्रिमूर्ति की भूमिका फिक्स
PK ने की कांग्रेसी त्रिमूर्ति की भूमिका फिक्स

Leave a Reply