ममता बनर्जी के दो मंत्रियों सहित चार टीएमसी नेताओं को मिली अन्तरिम जमानत, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत: नारद स्टिंग केस में सीबीआई की गिरफ्त में आए ममता के दो मंत्रियो सहित 4 टीएमसी नेताओं को मिली बड़ी राहत, एक सप्ताह से ज्यादा समय बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने दी चारों को बड़ी राहत, शुक्रवार को चारों नेताओं की अर्जी पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत को अदालत ने दी मंजूरी, नारद स्टिंग केस में टीएमसी सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत बनर्जी और विधायक मदन मित्रा को अरेस्ट किया था सीबीआई ने, इसके अलावा कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चर्टजी को भी किया गया था गिरफ्तार, मंत्रियों की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए ममता बनर्जी ने बताया था इसे बदले की कार्रवाई करने जैसा, टीएमसी के दोनों मंत्रियों समेत चारों नेताओं को अदालत ने 2 लाख रुपये का मुचलका भरने का दिया है आदेश, इसके अलावा दो जमानती भी लाने की कही है बात, अदालत ने आदेश दिया है कि ये चारों नेता नारदा स्टिंग केस की जांच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगे भी रहेंगे जुड़े, हालांकि इन नेताओं के नारद केस को लेकर मीडिया में बयान देने पर लगाई गई है रोक, इसके अलावा मीडिया से इस केस से जुड़ी बात भी नहीं कर सकते किसी इंटरव्यू में

new project 2021 05 17t203129 1621263698
new project 2021 05 17t203129 1621263698
Google search engine