लगातार दूसरे दिन पूर्व सीएम राजे के निशाने पर गहलोत सरकार- ‘प्रदेश में अब तो सांसद तक नहीं हैं सुरक्षित’: गुरुवार रात भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुआ हमला, हमले में बेहोश हुईं सांसद कोली, घटना के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बार फिर साधा गहलोत सरकार पर निशाना, मैडम राजे ने कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेस सरकार की बदहाल कानून-व्यवस्था का क्या हो सकता है इससे बड़ा सबूत, कि अब प्रदेश में सांसद तक नहीं हैं सुरक्षित, आप अनुमान लगा लीजिये फिर आम आदमी का क्या होगा हाल ?, कोरोना काल में समर्पण भाव से जनता की सेवा में जुटी सांसद श्रीमती रंजीता कोली पर हुए जानलेवा हमले की मैं करती हूं कड़ी निंदा, राज्य सरकार प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावे कर भले ही थपथपाये अपनी पीठ खुद ही, पर सच्चाई तो यही है कि यहां राजनीतिक संरक्षण में अराजकता ने पसार लिए हैं पांव, और अपराधियों के आगे नतमस्तक है सरकार, राज्य सरकार आरोपियों को दिलवाए कड़ी से कड़ी सजा, ताकि आमजन का सरकार व पुलिस पर से उठ चुका विश्वास वापस हो सके कायम, कांग्रेस यह याद रखे हमने राजस्थान को शांत प्रदेश बनाकर सौंपा था, आप अपराधियों का प्रदेश मत बनाओ, हम ऐसा होने नहीं देंगे, मैं ईश्वर से आदरणीया रंजीता कोली जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की करती हूं प्रार्थना,’ बीते दिन भी मैडम राजे ने उठाए थे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल, गरीब गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप की घटना के बाद निशाने पर थी गहलोत सरकार