ससुर पर भड़के तेजू भईया, बोले- ‘कौन हैं चंद्रिका राय, औकात नहीं है उनका, है तो हमारे गेट पर आएं’

ससुर चंद्रिका राय ने दिखाए तेवर तो दामाद तेजप्रताप यादव ने भी दिखाई औकात छपरा की परसा सीट से राजद विधायक रहे चंद्रिका राय ने हाल में ज्वॉइन की जदयू, तेजप्रताप-ऐश्वर्या के रिश्तों में दरार आने के बाद यादव परिवार से नाराज चल रहे हैं चंद्रिका राय

Photogrid 1598016001840 Scaled
Photogrid 1598016001840 Scaled

Politalks.News/Bihar. लालू यादव के समधी और तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय बीते रोज राजद का साथ छोड़ जदयू में शामिल हो गए. चंद्रिका राय तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या के पिता हैं. साथ ही छपरा की परसा विधानसभा से विधायक थे. पार्टी छोड़ते ही चंद्रिका राय के सुर राजद के लिए तेज हो चले हैं. बीते दिनों उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. जब तेज प्रताप से उनके ससुर के बारे में पूछा गया तो भड़क गए और बोले ‘कौन हैं चंद्रिका राय, क्या औकात है उनकी….’

दरअसल तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच मनमुटाव चल रहा है और उनकी शादी टूटने के कगार पर है. मामला फैमेली कोर्ट में चल रहा है. पहले सब कुछ ठीक था लेकिन जब ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट का आरोप लगाया तो लालू और यादव फैमेली से चंद्रिका राय के रिश्तों में खटास आ गई. उन्होंने पार्टी की बैठकों में जाना बंद कर दिया और जदयू से सियासी नजदीकियां बढ़ाने लगे.

लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेजप्रताप से जब चंद्रिका राय और उनके जदयू में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंद्रिका राय कौन हैं. उनकी क्या हैसियत है, लोग लालू यादव को पसंद करते हैं. उन्होंने चुनौती वाले लहजे में कहा, ‘चंद्रिका राय कौन है. उससे हमें कोई मतलब नहीं है. उनकी कोई हैसियत और औकात नहीं है कि हमारे सामने खड़ा हो सके. उनकी अगर औकात है तो हमारे गेट पर आएं, फरिया लेंगे हम उनसे.’

यह भी पढ़ें: जदयू में आते ही शुरु हुए चंद्रिका राय के हमले, तेज प्रताप पर जड़ दिए अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को हरवाने के आरोप

तेज प्रताप यही नहीं रूके. तेजू भईया ने कहा कि चंद्रिका राय के शामिल होने से जदयू को कुछ नहीं मिलने वाला. उन्होंने कहा कि केवल यादव ही नहीं, हमारे साथ तो समाज के सारे वर्ग के लोग हैं. तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और आरएसएस की शुरुआत से यही चाहत रही कि हम लोग कमजोर हो जाएं, लेकिन हम लोग कमजोर नहीं होने वाले, बल्कि और उभर कर सामने आएंगे. तेजप्रताप ने ये भी कहा कि जदयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और हम लोग चार से पांच दिनों के भीतर उनके राजद में शामिल होने की खबर दे देंगे.

वहीं पत्नी ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना है तो लड़ें. उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है. हमारा मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. हमारा संबंध उसी समय खत्म हो गया था. राजद नेता ने वो केस में भी हर तरह से कमजोर हैं. सारे सबूत हमारे पास हैं. वो नारी हैं इसलिए नारी का हमने सम्मान किया है. नहीं तो मेरे पास बहुत सारे वीडियो क्लिप्स हैं दिखाने के लिए.

यह भी पढ़ें: एक ही दिन में लालू को लगे दो बड़े झटके, पहले मांझी और अब समधी ने छोड़ा राजद का साथ

गौरतलब है कि छपरा की परसा सीट से राजद विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय बुधवार को जदयू में शामिल हो गए. उनके साथ दो और राजद विधायक भी जदयू में शामिल हुए. इससे पहले तीन विधायकों ने जदयू का हाथ थामा. जदयू में शामिल होते हुए चंद्रिका राय ने राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर जुबानी हमले शुरु कर दिए. चंद्रिका राय ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने का दावा करने वाले लालू के दोनों लाल पहले यह तो बताएं कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे? हमने सुना है कि दोनों अपने लिए सेफ सीट की तलाश कर रहे हैं, लेकिन जो हालात है, उसमें उन दोनों के लिए कोई भी सीट सुरक्षित नहीं है. इशारो इशारो में चंद्रिका राय ने ऐश्वर्या के भी चुनाव लड़ने की बात की.

Leave a Reply