‘खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के, PM ‘हमारे दो’ के, तो फिर किसान का क्या?’ राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज: तीनों कृषि कानूनो के खिलाफ जंतर मंतर पर जारी किसान संसद में शामिल हुआ पूरा विपक्ष, इस दौरान किसान संसद से राहुल गांधी ने साधा सीधा निशाना तो ट्वीट कर मोदी सरकार पर कसा जोरदार तंज, राहुल ने ट्वीट कर लिखा- ‘ चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ‘हमारे दो’ का, बैल ‘हमारे दो’ का, हल ‘हमारे दो’ का, हल की मूठ पर हथेली किसान की, फ़सल ‘हमारे दो’ की, कुआँ ‘हमारे दो’ का, पानी ‘हमारे दो’ का, खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के, PM ‘हमारे दो’ के, तो फिर किसान का क्या? किसान के लिए हैं हम!’
RELATED ARTICLES