यूपी चुनाव पर चन्द्रशेखर का बड़ा बयान- ‘गंगा में बहती लाशें-हाथरस कांड सबने देखा, दलितों ने जो सहा उसका लिया जाएगा बदला’: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद का यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान- ‘उनकी पार्टी यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का कर रही प्लान, गठबंधन पर कुछ बात बनती है तो उस पर भी किया जाएगा विचार, चुनाव में किससे गठबंधन करना है, करना है या नहीं इसका फैसला लेगी पार्टी यूनिट’, अपनी पार्टी के वोट कटवा साबित होने के सवाल पर आजाद का बयान- ‘दलित अब वोट कटवा और वोट बंधवा नहीं, फिलहाल संगठन को मजबूत करने पर फोकस, हमारी रणनीति है सभी 403 सीटों पर लड़ा जाए चुनावी चुनाव लड़ा जाए’, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा- ‘पिछले चार साल में जो हुआ वह गंगा में बहती लाशों और हाथरस कांड ने है बता दिया, दलितों ने जो है सहा उसका लिया जाएगा बदला’, आजाद ने जताई उम्मीद 2022 के चुनाव में आजाद पार्टी करेगी अच्छा प्रदर्शन

यूपी चुनाव पर चन्द्रशेखर का बड़ा बयान(file photo)
यूपी चुनाव पर चन्द्रशेखर का बड़ा बयान(file photo)
Google search engine